Hanuman Janmotsav - Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती का त्योहार श्री हनमुान जी के सम्मान में मनाया जाता है।
यह त्योहार चैत्र माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है।
पूर्णिमा तिथि शुरू - 05 अप्रैल 09:19 बजे और समापन - 06 अप्रैल 10:04 बजे
श्री हनुमान जी, श्री राम के परम भक्त थे|
श्री हनुमान जी को शक्ति व ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
अगर शनि को शांत करना है तो भगवान श्री हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए।
भक्त हनुमानजी की मूर्ति पर तेल, टीका एवं सिंदूर चढ़ाते है।
बहुत लोग इस दिन उपवास भी रखते हैं। उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।
शान्तः प्रयासात्पूर्वं विषमादनन्तरं च।
आरती - मंत्र: श्री हनुमान जी की आरती - मंत्र: श्री हनुमते नमः
विशेष: हनुमान चालीसा, श्री बजरंग बाण, श्री हनुमान स्तुति, श्री हनुमान स्तोत्र
Comments
Post a Comment