अक्षय तृतीया: तिथि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त - Akshaya Tritiya - Date Significance and Auspicious Worship Time
अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी
अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहा जाता है.
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते हैं.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त: सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी.
तिथि: 22 अप्रैल 07:49 बजे से 23 अप्रैल 07:47 तक
अक्षय तृतीया पर इस बार 125 साल बाद पंचग्रही योग भी बनने जा रहा है
मेष राशि में 5 ग्रह सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 22 अप्रैल 07:49 से 23 अप्रैल को 05:48 मिनट तक रहेगा.
अक्षय तृतीया पूजन विधि: इस दिन सुबह स्नानादि से शुद्ध होकर पीले वस्त्र धारण करें.
मंदिर में विष्णु जी को गंगाजल से शुद्ध करके तुलसी, पीले फूलों की माला या पुष्प अर्पित करें.
अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान करने का बड़ा महत्व
Comments
Post a Comment